उत्तराखंडरुड़कीस्वास्थ्यहरिद्वार

बेडपुर चौक पर इलाज के साथ पढ़ाई भी: सुविधाओं के साथ लेस 150 बेड के अस्पताल का विधायक फुरकान अहमद ने किया उद्घाटन 

बी०के० हॉस्पिटल में बेहतर सुविधाओं के साथ मिलेगा बेहतर इलाज...विधायक फुरकान अहमद

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) पिरान कलियर-सोहलपुर मार्ग पर बेडपुर चौक पर स्थिति बी०के० हॉस्पिटल 150 बेड के साथ बेहतर सुविधाओं के साथ खोला गया हैं।

हॉस्पिटल का उद्घाटन कलियर विधायक फुरकान अहमद और डायरेक्टर डॉक्टर योगेंद्र ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को इलाज के लिए रुड़की व आसपास क्षेत्रों के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब बी०के०हॉस्पिटल में कम खर्च में बेहतर सुविधाओं के साथ बेहतर इलाज मिलेगा। इसके साथ ही 24 घंटे इमरजेंसी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

पिरान कलियर क्षेत्र के बेडपुर चौक पर स्थित बी०के० हॉस्पिटल में सस्ती और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कलियर विधायक फुरकान अहमद और डायरेक्टर डॉक्टर योगेंद्र ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान आधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल में छोटे बड़े सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाएगा।

अस्पताल में 150 बेड के साथ शुगर, ब्लडप्रेशर, हार्ट, स्किन, महिला रोग से सम्बंधित डॉक्टर मौजूद रहेंगे। वही अस्पताल में 30 पैरामेडिकल कोर्स की सीटें भी आवंटित की गई। इसके अलावा अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

कलियर विधायक फुरकान अहमद पत्रकारों से बातचीत करते हुए

उद्घाटन के दौरान कलियर विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि क्षेत्र के युवा स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाने में लगे हुए हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आधुनिक अस्पतालों का खुलना एक महत्वपूर्ण कदम है। अस्पताल में डॉक्टर सहित अच्छे विशेषज्ञों की सेवाएं मिलेंगी, जिससे ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।

बीके हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉक्टर योगेंद्र

डायरेक्टर डॉक्टर योगेंद्र ने कहा कि ग्रामीणों को अब रुड़की या बाहरी जिलों में चिकित्सा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। वही उन्होंने कहा कि अस्पताल में महिला एवं शिशु चिकित्सा के साथ-साथ सामान्य चिकित्सा, सर्जरी और अन्य आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ब्रजरानी,अकरम प्रधान, ओमपाल प्रधान, सुलेमान, राव अतारुल्ला, शहीद प्रधान, मोहक्कम प्रधान, डॉक्टर शाहनवाज मलिक, डॉक्टर उमेश, पप्पू पीरजी, राव ताज मुहम्मद, राव अफजल बाबू खा क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों और ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!