
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) रुड़की ब्लॉक के ग्राम पंचायत बढ़ेडी राजपूतान में आयोजित खुली बैठक में कई विभागों के अधिकारी नहीं पहुंच पाए। जिसके कारण समस्या लेकर पहुंचे ग्रामीणों को निराशा हाथ लगी।

वही ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विनीत कुमार गौड़ अकेले ही योजनाओं के बारे में जानकारी देते रहे। लेकिन पानी, बिजली, पशुपालन, भूमि समेत अन्य समस्याओं को लेकर ग्रामीण खाली हाथ लौटे।
रुड़की के ग्राम पंचायत बढ़ेडी राजपूतान में मंगलवार को खुली बैठक बुलाई गई थी। बैठक में पशुपालन विभाग, पेयजल विभाग, बाल विकास विभाग समेत अन्य विभागों को पत्र भेजकर बैठक में मौजूदगी दर्ज कराने के लिए कहा गया था।
लेकिन पंचायत स्तर पर हुई बैठक में पशुपालन विभाग, पेयजल विभाग, हल्का लेखपाल नहीं पहुंचे, जिसके कारण बैठक में पहुंचे ग्रामीणों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। वही ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विनीत कुमार गौड़ ने लोक योजना अभियान के अंतर्गत सबकी योजना सबका विकास, साफ-सफाई, राशन कार्ड, पेंशन योजना और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने के बारे में बताया।
वही बैठक में पहुंचे विकास अधिकारी जोत सिंह पंवार ने ब्लॉक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत कार्यों को पंचायत के साथ मिलकर किया जा हैं। और सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा हैं।

जब अधिकारियों के नदारत के संबंध में जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित से बातचीत की गई उन्होंने कहा कि बीडीओ से मामले की जानकारी ली जाएगी। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी जोत सिंह पंवार, ग्राम पंचायत अधिकारी विनीत कुमार गौड़, सुरुचि सैनी प्रधान, आदित्य राज सैनी, राव अजमत, मोनू राणा, राव शफीक डीलर, रहीश राणा, मनोज, ब्रिजेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।