
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है…’ ये लाइन एक युवक पर सटीक बैठती हैं. उसने अपने ही जिगरी दोस्त के साथ बैठकर शराब पी और फिर महज 1200 रुपए के लिए बेरहमी से अपने जिगरी दोस्त को मार डाला।

इसके बाद पुलिस ने 24 घंटे में मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कर दिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने वारदात से जुड़े सारे साक्ष्य भी जुटाए हैं।

पुलिस के मुताबिक रविवार को सुशील कुमार निवासी बहादराबाद ने स्वयं के भतीजे सौरभ की चाकुओं से गोदकर हत्या का मुकदमा मृतक के जिगरी दोस्त रोहित पर लगाया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले का पर्दाफाश करने के लिए टीम का गठन किया।

बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपित की गिरफ्तारी की धरपकड़ के लिए आरोपी के संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की।

और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। इस दौरान पुलिस टीम ने आरोपी को पथरी पावर हाउस के समीप से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी रोहित ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम को वह अपने दोस्त मृतक सौरभ के साथ मोटर साइकिल से शराब के ठेके पर शराब पीने के लिए गया हुआ था।
जहां पर उसका और मृतक का 1200 रुपए लेने देने को लेकर आपसे झगड़ा हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि बात गाली गलौज से हाथापाई पर आ गई। बदला लेने की नियत से वह घर पर पहुंचा और चाकू लेकर सौरभ के घर पर पहुंचा। जहां पर उसने अपने जिगरी दोस्त पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया।
जिसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी रोहित निवासी बहादराबाद की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया हैं। वही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया। इस दौरान पुलिस टीम में थाना प्रभारी अंकुर शर्मा, एसएसआई नितिन बिष्ट, उप निरीक्षक अमित नौटियाल, कांस्टेबल सीपी मनमोहन, मुकेश नेगी, वीरेंद्र चौहान शामिल रहे।