पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने विपक्षी को फंसाने के लिए रचा खुद की हत्या और 30 लाख रुपए की फिरौती का ड्रामा
50 हजार रुपए देकर फैलवाई गई थी अफवाह, पुलिस ने चंद घंटों में किया दूध का दूध और पानी का पानी, छह हिरासत में....(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) बहादराबाद पुलिस ने चंद घंटों के भीतर पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या और 30 लाख रुपए की फिरौती मांगने के झूठे मामले का दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया हैं।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य जाकिर ने विपक्षी को फंसाने के लिए खुद की हत्या और फिरौती का ड्रामा रचा था। और 50 हजार रुपए देकर झूठी अफवाह भी फैलाई गई। पुलिस ने इस मामले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य जाकिर समेत अन्य 5 लोगों को हिरासत में कर वैधानिक कार्यवाही में जुटी हुई हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बहादराबाद पुलिस को शिकायत मिली थी। जिसमें शिकायतकर्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य जाकिर ने हत्या की धमकी और 30 फिरौती मांगने के संबंध में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने थाना प्रभारी अंकुर शर्मा को तत्काल गहन जांच और कठोर कार्यवाही के दिशा-निर्देश दिए थे।

उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने तहरीर के आधार पर जांच का दायरा बढ़ाया तो दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपित ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

उन्होंने बताया उस्मान और इसके साथी आजम, सोहेल द्वारा बताया कि जाकिर ने उनके साथ मिलकर योजना बनाई थी वह उसकी फिरौती लेने की अपवाह फैला दे। जाकिर ने उनसे फिरौती देने का आरोप जावेद, मुनफेत आदि पर लगाने को कहा था। और झूठी अफवाह फैलाने की एवज में 50 हजार रुपए देने की बात कही थी।

क्योंकि आरोपित पूर्व जिला पंचायत सदस्य पति जाकिर का अपने ही गाँव के जावेद, मुनफैत परिवार के साथ जमीनी विवाद चल रहा है, वह उन्हे सबक सिखाना चाहता है। जिसको लेकर उसने अपने साथियों के साथ झूठा षडयंत्र रचा।

वही पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि जाकिर ने लालच देकर अपनी लाइसेंस पिस्टल से अपनी ही कार पर फायरिंग करने की योजना बनाई थी। ताकि विपक्ष पर झूठा हत्या की सुपारी देने का आरोप लगाया जा सके।
पुलिस ने मामले का पटाक्षेप करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य जाकिर समेत छह लोगों को हिरासत में लिया हुआ है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक पिस्टल और 7 जिन्दा कारतूस बरामद भी किए हैं।
पुलिस हिरासते में आए आरोपित….
- जाकिर पुत्र ताहिर निवासी घोड़ेवाला
- खालिक पुत्र सुलेमान निवासी घोड़ेवाला
- उस्मान पुत्र लियाकत निवासी जलालपुर
- सोहेल पुत्र हसरत निवासी सोत मोहल्ला
- आजम पुत्र इलियास निवासी कान्हापुर
- साजिद पुत्र सुलेमान निवासी घोड़ेवाला