
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) लक्सर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशीले कैप्सूल के साथ नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उसके पास से प्रतिबंधित प्रतिबंधित दवाइयों की खेप पकड़ी है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्होंने जेल भेज दिया गया हैं।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देश पर चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान 2025 को सफल बनाने के लिए पुलिस नशा तस्करों पर लगातार नकेल कस रही हैं।

इसी कड़ी में लक्सर पुलिस ने क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों की चेकिंग अभियान कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मेडिकल स्टोर से संचालक समेत 2 लोगों गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम समीर अली निवासी दौड़बसी नसीरपुर थाना पथरी और आरिफ निवासी सुलतानपुर लक्सर बताया। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरिफ मेडिकल स्टोर की आड में नशीले दवाइयां का कारोबार का युवाओं को यह कैप्सूल सप्लाई करता था।

पुलिस दोनों आरोपियों के कब्जे से 168 प्रतिबंधित कैप्सूल ,नगदी और एक मोबाइल फोन बरामद किया हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया हैं। इस दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक बीरेंद्र सिंह नेगी, कांस्टेबल वीरेंद्र, दिगम्बर शामिल रहे।