
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के पेपर लीक कांड के 20 दिन बाद अब आयोग ने इस पूरी परीक्षा को ही रद्द कर दिया है।
आज ही इस मामले की जांच को लेकर बनाई गई एसआईटी ने सीएम धामी को रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके कुछ ही घंटों बाद आयोग ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इस परीक्षा को रद्द कर दिया है।
जिस SIT की रिपोर्ट के बाद आयोग ने ये फैसला सुनाया है उसकी अध्यक्षता उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी ने की। रिपोर्ट मिलने के बाद

सीएम ने भी कहा था कि आयोग ने कम समय में ज्यादा से ज्यादा जनसुनवाई कर स्टूडेंट्स और संबंधित पक्षों से सुझाव लिए हैं, जो सराहनीय है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट का परीक्षण कर स्टूडेंट्स के हित में निर्णय लिया जाएगा।
सीएम ने कहा कि प्रकरण की सीबीआई जांच की संस्तुति की जा चुकी है, जिससे मामले की पूरी निष्पक्षता सुनिश्चित होगी। सीएम ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में सभी परीक्षाओं में शुचिता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखी जाएगी ताकि स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स का राज्य की परीक्षा प्रणाली पर विश्वास बना रहे। वही सरकार से एक्शन से खुश छात्रों ने धामी सरकार का आभार भी व्यक्त किया हैं।