
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) 17 साल पहले चोरी के मामले में जेल में बंद आरोपी जेल की दीवार कूदकर फरार हो गया था। जिस पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।
वही आरोपी की तलाश में उत्तराखंड पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगी हुई थी। लेकिन शातिर आरोपी पहचान छुपाकर कई राज्यों में डेरा डाले हुए था। आखिरकार उत्तराखंड एसटीएफ ने नोएडा एसटीएफ की मदद से शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।

एसटीएफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित की पहचान हरिसिंह उर्फ हरीश पुत्र रघुवीर निवासी अग्रवाल मंडी टटीरी, जनपद बागपत (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है, जो फर्जी नाम पहचान के पंजाब व हरियाणा में रह रहा था।
वर्ष 2007 में आरोपित को रुड़की में मोबाइल की दुकानों से चोरी के चार मामलों में जेल भेजा गया था। कुछ समय बाद उसने जेल की दीवार कूदकर फरार होने की योजना बनाई और 2008 में भाग निकला।
फरारी के बाद वह पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों में नाम और पहचान बदलकर छिपा रहा।
एसटीएफ उत्तराखंड और नोएडा की टीम लगातार इसकी तलाश में जुटी थी। खुफिया सूचना के आधार पर आखिरकार 09 अक्टूबर 2025 को रुड़की क्षेत्र से इसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। एसटीएफ की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है।