
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) बहादराबाद थाना पुलिस ने शनिवार को “आपका गांव पुलिस की चौपाल” कार्यक्रम के तहत शांतरशाह चौकी में एक चौपाल का आयोजन किया।
इस दौरान ग्रामीणों को उनके अधिकारों और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र को ड्रग्स और गौ तस्कर फ्री करना होगा।
वही थाना प्रभारी ने सख्त लहजे में कहा क्षेत्र में अगर कोई गौ तस्करी या नशे बेचता पाया गया। तो उसके खिलाफ कड़ी और संगीन धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देश पर जिलेभर के थाने/कोतवाली में “आपका गांव पुलिस की चौपाल” लगाई जा रही हैं।
इसी कड़ी में बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा व नवनियुक्त शांतरशाह चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी ने चौकी परिसर में एक चौपाल लगाई।
चौपाल में थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण को नशे के प्रति जागरूक किया और साथ ही क्षेत्र में नशा बेचने वाले के खिलाफ सूचना पुलिस को देने की बात कही।

वही उन्होंने सख्त लहजे में कहा क्षेत्र में अगर कोई गौ तस्करी या नशे बेचता पाया गया। तो उसके खिलाफ कड़ी और संगीन धाराओं में कार्यवाही की जाएगी। वही उन्होंने यातायात नियमों, महिला अपराध और घेरलू हिंसा से बचाव के प्रति जागरूक किया।

नवनियुक्त शांतरशाह चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी ने चौपाल में ग्रामीणों को सोशल मीडिया के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि आजकल साइबर क्राइम बढ़ गया है।
साइबर ठग नए-नए तरीके अपना रहे हैं। डिजिटल अरेस्ट, ओटीपी भेजकर खाते की जानकारी साझा और वॉट्सएप या अन्य माध्यमों से लिंक भेजकर ठगी करते है। जिनसे सावधान रहने की आवश्यकता हैं। वही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी को भी कानून व्यवस्था खराब नहीं करने दी जाएगी। इसके अलावा गैर कानूनी कार्यों पर जल्द शिकंजा कसा जाएगा।