उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशरुड़कीहरिद्वार

महज 4 साल की बच्ची ने हिला दिया कलियर थाना: किडनैपिंग का केस दर्ज होने के 12 घंटों के बाद बरामद हुई मासूम बच्ची 

12 घंटे में दर्जनों सीसीटीवी कैमरे और संदिग्धों से पूछताछ, ऐसे मिली सफलता?....(पढ़िए खबर)

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) पिरान कलियर थाना में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक बुजुर्ग महिला अपनी महज 4 साल की नाती (बेटी की लड़की) के अपहरण की शिकायत लेकर थाने पहुंची।

अपहरण की सूचना जैसे ही जिले के आलाधिकारियों को पता लगी तुरंत जिलेभर के थाने कोतवाली में बच्ची के फोटो फ्लैस किए गए।

(फाइल फोटो)

और बच्ची की तलाश में कलियर थाना स्तर पर अलग-अलग तीन टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने महज 12 घंटों के अंदर ही बच्ची को थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया।

फाइल फोटो

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद थाना काठ ईदगाह नई बस्ती निवासी गुलशन अपनी मां आमना और चार वर्षीय बेटी साबरीन के साथ करीब एक माह पहले पिरान कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक में जियारत करने के लिए आई थी। बीते एक महीने से गुलशन अपनी मां आमना और चार वर्षीय बेटी साबरीन के साथ पिरान कलियर में रह रही थी।

बताया गया है कि मंगलवार सुबह करीब दस बजे वह दरगाह परिसर में जियारत के लिए पहुंची थीं। दरगाह परिसर में जायरीनों की भारी भीड़ जमा थी. इसी भीड़-भाड़ के बीच साबरीन अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई, जिसके बाद परिजनों ने साबरीन की दरगाह परिसर में काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली।

फाइल फोटो

जिसके बाद बुजुर्ग महिला अपनी नाती(बेटी की लड़की) के अपहरण की शिकायत लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए पूरे मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी।

कलियर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार

जिलेभर के थाने कोतवाली में बच्ची के फोटो फ्लैस किए गए। और बच्ची की तलाश में कलियर थाना स्तर पर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग तीन टीमों का गठन किया गया।

पुलिस ने महज 12 घंटों के अंदर ही बच्ची को थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। बच्ची के सकुशल संपन्न मिलने पर परिजनों ने पुलिस की प्रसन्न की।

पुलिस टीम में…

  1. थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार
  2. एसएसआई बबलू चौहान
  3. महिला उप निरीक्षक विशाखा असवाल
  4. हेड कांस्टेबल जमशेद अली
  5. हेड कांस्टेबल रविन्द्र बालियान
  6. हेड कांस्टेबल सोनू कुमार
  7. कांस्टेबल भादुराम
  8. कांस्टेबल तेजपाल सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!