
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) दोस्ती के रिश्ते को कई बार खून के रिश्ते से भी ज्यादा महत्व दिया जाता है क्योंकि ये रिश्ता किसी स्वार्थ का नहीं होता। लेकिन कभी कभी ऐसे वाक्य सामने आते हैं।
जब दोस्त ही दगाबाज निकल जाते हैं। दोस्ती की आड़ में वे ऐसे खेल रचते हैं जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता।

हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों बाइक सवार दो दोस्तो से लूट की घटना सामने आई थी। फिल्मी स्टाइल में लुटेरों ने गन प्वाइंट पर लेते हुए घटना को अंजाम देकर मौके से रफूचक्कर हो गए थे।
क्या था मामला……

30 सितंबर को विशांत सैनी अपने दोस्त के साथ ड्यूटी समाप्त करने के बाद मोटरसाइकिल से रहमतपुर फ्लाईओवर से निर्माणधीन एक्सप्रेस से होते हुए ईट के भट्टे बजूहेडी गांव के समीप पहुंचा।

तो तीन अज्ञात लुटेरों ने इस कनपटी पर तमंचा रखकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और उससे आईफोन सोने की चेन व अंगूठी और उसके दोस्त से मोबाइल फोन और पैसे लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने तत्काल एक्शन लेते हुए टीम का गठन करते हुए जल्द खुलासा करने के दिशा-निर्देश दिए थे।

कलियर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने घटनास्थल से लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। साक्ष्यों के मद्देनजर विशांत सैनी और सुनील कुमार की भूमिका संदिग्ध नजर आई। इसके अलावा कई संदिग्धो से गहन पूछताछ भी की गई।
टीम ने पूछताछ के दौरान सुनील सहित 4 लुटेरों को लूटी गई रकम, सोने की चेन बरामद और तमंचा के साथ धर दबोच लिया।
एसएसपी और थानाध्यक्ष ने लुटेरों के मंसूबों पर फेरा पानी, दगाबाज दोस्त ने फिल्मी स्टाइल में रची थी घटना….
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देश पर खरा उतरते हुए थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने लुटेरों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। बाइक पर विशांत सैनी के साथ आ रहे दगाबाज दोस्त सुनील कुमार ने फिल्मी स्टाइल में घटना की स्क्रिप्ट तैयार की थी। और अपने दोस्तों से लूट की अंजाम दिलाया था। जिसके बाद सुनील कुमार अपने दोस्त विशांत सैनी की रिपोर्ट लिखवाने के लिए थाने पहुंचा था।
आरोपित का कबूलनामा….

आरोपित अंकुर कुमार ने पूछताछ मे बताया कि वह और विशान्त सैनी दोनों एक साथ पंतजली में काम करते थे जहां से उसकी नौकरी छूट गयी थी। उसे पता था कि विशान्त सैनी गले में सोने चैन व हाथ में सोने की अंगुठी पहनता और मंहगा मोबाईल फोन रखता है। इस वजह से अंकुर ने सुनील कुमार को वारदात में शामिल कर मुनाफा कमाने का लालच दिया। और अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। वही पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया हैं।
बदमाशों का विवरण….
- अंकुर सैनी पुत्र राजकुमार नि0 ग्राम मेहवडखुर्द नागल
- कन्हैया सैनी पुत्र लोकेष सैनी नि0 मेहवडखुर्द उर्फ नागल
- मनोज कुमार पुत्र पृथ्वी सिंह नि० पिरान कलियर
- सुनील कुमार पुत्र गोवर्धन सैनी नि० मेहवडखुर्द उर्फ नागल
पुलिस टीम….
- थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार
- एसएसआई बबलू चौहान
- धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिहं चौहान
- हेड कांस्टेबल सोनू कुमार
- हेड कांस्टेबल रविन्द्र बालियान
- हेड कांस्टेबल जमशेद अली
- कांस्टेबल राहुल चौहान
- कांस्टेबल फुरकान अहमद
- कांस्टेबल जितेन्द्र सिहं
- कांस्टेबल विक्रम सिहं
- कांस्टेबल विजयपाल सिहं
- कांस्टेबल सचिन सिहं
- कांस्टेबल चालक नीरज राणा
एसओजी टीम….
- हे०का० चमन सिंह
- का० राहुल नेगी