
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) बाइक सवार बदमाशों ने ड्यूटी से वापस लौट रहे दो दोस्तो को गन प्वाइंट पर लेते हुए उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।

और बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के बाद उनकी बाइक की चाबी को दूर फेंक दिया। पुलिस ने पीड़ित की लिखित शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

कृष्णानगर रुड़की निवासी विशांत सैनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को वह अपने दोस्त सुनील के साथ पतंजलि से ड्यूटी खत्म कर बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था।

जैसे ही दोनों दोस्त रहमतपुर निर्माणधीन एक्सप्रेस से होते हुए ईट के भट्ठे बाजूहेडी गांव के पास पहुंचे तो तीन अज्ञात बदमाशों ने कनपटी पर तमंचा रखकर बाइक को बीच रास्ते में रुकवा दिया।
और विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। और तमंचे के बल पर उसके और उसके दोस्त के साथ लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी और चेन लूट ली। और बाइक की चाबी को निकलकर दूर फेंक दिया। वही पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित में शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की हैं।

कलियर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई हैं। इसके अलावा घटना स्थल का मौका मायना कर साक्ष्यों की मदद से जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।