
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) कलियर थाना पुलिस ने भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष की शिकायती पत्र पर कार्यवाही करते हुए 6 नामजद ने खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

बताया जा रहा है सोशल मीडिया पर दरगाह की फोटो के साथ नामो की लिस्ट जारी होने के बाद भड़के लोग लगातार पीड़ित को वॉट्सएप ग्रुप में धमकियां दे रहे हैं। वही पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही हैं।

भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष और नगर पंचायत कलियर निवासी गुलज़ार चौधरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर दरगाह की एक फोटो वायरल की थी।

गलती से उस फोटो के साथ कुछ नामों की सूची अपलोड हो गई थी। जिसको उसने कुछ देर बाद हटा दिया था।
जिसके बाद से ही सूची में शामिल लोगों द्वारा वॉट्सएप ग्रुप बनाकर बाहरी शूटर्स को बुलवाकर हत्या कराने की बात कही जा रही हैं।

पीड़ित ने पुलिस से शिकायत करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई हैं। वही पुलिस ने तहरीर के आधार पर 6 नामजद के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आफताब, गुलफाम,इमरान अलीशान, नोमान, अरमान निवासी नगर पंचायत पिरान कलियर के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया हैं। वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
फर्जी खादिमों को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से की जाएगी शिकायत… गुलजार साबरी नगर अध्यक्ष भीम आर्मी
भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष गुलजार चौधरी ने बताया कि जल्द ही भीम आर्मी का प्रतिनिधित्व मंडल फर्जी खादिमों को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की से मुलाकात करेगा। और दरगाह में जायरीनों से अभद्रता और उगाही करने वाले फर्जी खादिमों के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि के तहत कार्यवाही की मांग की जाएगी।