उत्तराखंड
देर रात चली तबादला एक्सप्रेस: राजधानी में 6 निरीक्षक और 46 उप निरीक्षको के बंपर तबादले
तत्कालीन राजपुर SHO मामले के बाद जिलेभर में बड़ा फेरबदल...(देखिए लिस्ट)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने राजपुर SHO एक्सिडेंट मामले के बाद जिलेभर में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया हैं। एसएसपी दून ने इस बार 6 निरीक्षको और 46 उप निरीक्षको की कुर्सी में फेरबदल किया है।
देर रात हुए फेरबदल के बाद जिलेभर की पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया हैं।
वही इससे पहले एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने SHO राजपुर शेंकी कुमार को शराब के नशे चूर होकर गाड़ियों में टक्कर मारने के मामले में तत्काल सस्पेंड कर दिया था। और तुरंत नई थानेदार को थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
जिसके बाद अब एसएसपी ने कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए राजधानी में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया हैं….(देखिए लिस्ट)