
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) केन्द्र की महत्वाकांक्षी नमामि गंगा परियोजना के तहत साफ-सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं। लेकिन इसमें सुधार नहीं हो पा रहा है। गंगा में लोग खुलेआम कूड़ा डाला जा रहा है।

जिसके कारण कलियर में नई गंगनहर घाट के किनारे कूड़े का अंबार लगा हुआ हैं। जबकि उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारियो ने नगर पंचायत कलियर को कूड़ा डालने पर आपत्ति जताते हुए पत्र लिखा था।
गंगा सफाई को लेकर नमामि गंगे परियोजना को नौ साल पहले केंद्र सरकार द्वारा धरातल पर उतरा गया था दावा किया गया था। कि गंगा और उसके आसपास के घाटों को निर्मल, स्वच्छ और साफ सुथरा बनाया जाएगा। जिसको लेकर केंद्र सरकार ने नमामि गंगे परियोजना के तहत करोड़ों रुपए खर्च किए गए।

लेकिन हरिद्वार के पिरान कलियर में नमामि गंगे परियोजना और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन को लोग गंग नहर के घाट पर कूड़ा डाल कर पलीता लगाया जा रहा है। सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी नई गंगनहर घाट पर कूड़ा डाला जा रहा हैं। जिसके कारण नई गंगनहर घाट के किनारे कूड़े का अंबार लगा हुआ हैं।
जबकि उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने नगर पंचायत कलियर को गंग नहर में कूड़ा डालने पर आपत्ति जताते हुए पत्र लिखा था। ओर गंग नहर में कूड़ा डालने वाला पर कार्यवाही करने की मांग की थी । लेकिन नगर पंचायत की ओर से पत्र को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

वही घाट पर लगे कूड़े के ढेर से उठने वाली दुर्गंध के कारण स्थानीय लोगों और जायरीन को बदबू की मार झेलनी पड़ रही हैं। वही नगरवासियों को किसी गम्भीत बीमारी के फैलने का अंदेशा भी सता रहा है। सभासद नाजिम त्यागी, कल्लू त्यागी, मनोज, अमीर खान, नूर अली, इस्तेखार, जावेद, इरशाद, दिलदार,पिंटू, पदम्मे सिंह, नोशाद, गुलबहार, दिलशेर, जानलम, आशिक, कय्यूम, सहित अन्य लोगों का कहना हैं कि सरकार गंगा की स्वच्छता के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है।
जो बर्बाद हो रहा है। गंगनहर में कूड़ा डालने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। वही उन्होंने कहा कि कूड़ा डालने को लेकर अधिकारी गंभीर नहीं हैं। जिसके कारण पवित्र गंगनहर को दूषित किया जा रहा है। लोगो को कूड़ा नगर पंचायत की गाड़ी में ही डालना चाहिये ताकि यह साफ सफाई रह सके गंग नहर के घाट पर कूड़ा नही डालना चाहिये।

कलियर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान का कहना है कि टीम को भेज कर जाच कराई जाएगी उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी प्रयास किये जायगे की आने वाले जायरीनो को कोई परेशानी नही होने दी जायेगी।