
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) रोटरी क्लब और इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की ने संयुक्त तत्वाधान से गुरुवार को कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें अध्यक्ष सानिया मलिक और विजय अरोड़ा ने शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर में 60 छात्र-छात्राओं और लोगों ने रक्तदान कर अनमोल जिंदगी बचाने में अहम योगदान दिया। वही संस्थान के महानिदेशक डॉ० एम०जे०निगम और निर्देशक डॉ० पराग जैन ने शिविर के सफल आयोजन पर छात्र-छात्राओं का आभार जताया।
वही उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य रक्त एकत्रित करना ही नहीं बल्कि समाज में सेवा और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना भी है। इस दौरान संस्थान के एन०एस०एस० ऑफिसर हर्षित गौतम, प्रदीप कुमार, मयंक अग्रवाल, अक्सा मलिक, शोयब मलिक समेत अन्य मौजूद रहे।