
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) कलियर नगर पंचायत कस्बे का कूड़ा इंटर कॉलेज के मार्ग और आबादी के बीचों बीच डाला जा रहा है। जिसके कारण कूड़े की गंदगी का पहाड़ बन गया हैं।
जबकि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री धामी स्वच्छता और सफाई पर जोर दे रहें हैं, तो वहीं सरकार के कर्मचारी पलीता लगाते नजर आ रहें है।
इसके चलते कस्बेवासी और राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र गंदगी की दुर्गन्ध की चपेट में है। नगरवासियों की समस्याओं को लेकर सभासद नाजिम त्यागी ने नगर पंचायत ईओ को पत्र भेजकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की हैं।

पिरान कलियर नगर पंचायत के वार्ड 03 के सेकेंड टर्म के सभासद नाजिम त्यागी ने नगर पंचायत ईओ कुलदीप सिंह चौहान को लिखित में पत्र देते हुए बताया कि नगर पंचायत पिरान कलियर के राजकीय इंटर कॉलेज के रास्ते पर फैली गंदगी/व कुडे के ढेरो से कस्बेवासियों को काफी परेशानी उठानी पड रही है।

साथ ही कालेज मे जाने वाले छात्र-छात्रो को भी इस समस्या से जूझना पड रहा है। वहां पर फैली गंदगी से बस्ती वासी आए दिन बीमार हो रहे है जिससे वहां पर संक्रमण बीमारी फैलने का खतरा दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है।
उन्होंने मांग की हैं रास्ते पर फैली गंदगी को वहां से हटाकर कही आबादी से दूर डाली जाए ताकि लोगो को परेशानी ना हो। वही उन्होंने बताया कि इस कूड़े के ढ़ेर से निकल रही बदबू आसानी से सफाई व्यवस्था की कहानी बयां कर रही है। गर्मी व बारिश की वजह से कूड़े से उठ रही बदबू ने राहगीरों को परेशान कर रखा है।