
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत हरिद्वार विश्वविद्यालय में स्वच्छोत्सव 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम “स्वच्छता ही सेवा” थीम पर आधारित था, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को स्वच्छता के महत्व, व्यक्तिगत सफाई, पर्यावरण संरक्षण तथा प्लास्टिक मुक्त भारत जैसे विषयों पर जानकारी दी गई और उन्हें स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इसी क्रम में पोस्टर प्रतियोगिता तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के सभी विभागों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता, कलात्मकता तथा सामाजिक सरोकारों को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने स्वच्छ और हरित भारत की कल्पना को रंगों और चित्रों के माध्यम से जीवंत किया।
जिससे यह आयोजन अत्यंत प्रेरणादायक और प्रभावशाली बन गया। इस प्रकार, यह कार्यक्रम न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा, बल्कि छात्रों को सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की दिशा में भी एक सकारात्मक संदेश देने में सहायक सिद्ध हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाॅ० हिमांषु वर्मा, डाॅ० रोहित कुमार, हिमाद्री फुकन, संन्दीप दरबारी, विषाल बालियान, मानसी मोर्य, सोफिया अंसारी, चरिता पंत, आकांक्षा मिश्रा, शालिनी शर्मा, काजल रावत आदि मौजूद रहें।