लग्जरी लाइफ और शादी के खर्च के लिए दुल्हा बनने से पहले पुलिस ने बीए पास शातिर चोर को भेजा जेल
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया टैक्टर चोरी की घटना का पर्दाफाश.....(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) लग्जरी लाइफ और शादी के खर्च के लिए पैसे की जरूरत पड़ने पर बीए पास एक शातिर चोर ने ट्रैक्टर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने मामले का 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार किया हैं। वही पुलिस ने चोर की निशानदेही पर टैक्टर बरामद कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, राकेश पाल निवासी बिशनपुर कुण्डी थाना पथरी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि एक होटल के पास उसका टैक्टर खड़ा था, जिसको अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया। वही पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अज्ञात चोर के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले का जल्द खुलासा करने के लिए विशेष टीम का गठन करते हुए सख्त दिशा-निर्देश दिए।

गठित पुलिस टीम की कमान नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह को सौंपी गई। टीम द्वारा घटना स्थल से लेकर शामली जिले तक सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। कोतवाल रितेश शाह ने उच्च अधिकारियों के विश्वास पर खरा उतरते हुए महज 24 घंटे के अंदर टैक्टर चोरी करने वाले चोर को दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान शातिर चोर ने अपना नाम सन्नी कुमार निवासी हड़ौली, थाना भौरा कलां मुजफ्फरनगर बताया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बीए पास हैं और विद्युत विभाग में ठेकदारी का काम करता हैं। साथ ही उसने बताया कि अगले महीने उसकी शादी होनी हैं।

लग्जरी लाइफ और शादी के खर्च के लिए पैसे की जरूरत उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं। पुलिस ने आरोपित युवक को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया हैं। पुलिस टीम में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, उप निरीक्षक चरण सिंह, अपर उप निरीक्षक संदीप वर्मा,कांस्टेबल बृजमोहन, मुकेश तोमर शामिल रहे।