
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय से वंचित चल रहे आरोपियों के घरों और संबंधित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर उनको गिरफ्तार किया हैं।

वहीं पुलिस ने एक महिला समेत 4 वारंटियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर ज्वालापुर कोतवाली में शनिवार को कोतवाली क्षेत्र में वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया गया।

जिसमें एसएसआईं खेमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था, टीम ने कोर्ट से लंबे से विभिन्न धाराओं में वंचित चल रहे एक महिला समेत 4 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।

और साथ ही पुलिस ने वारंटियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है। इस अभियान से वारंटियों व अपराधियों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान टीम में एसएसआई खेमेंद्र गंगवार,एएसआई गम्भीर तोमर, कांस्टेबल भागचंद्र, दीपक चौहान, महावीर, बृजमोहन, अजय शामिल रहे।