
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के हजारा ग्रांट में आयोजित रामलीला कार्यक्रम का बीजेपी नेता व पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने श्री राम के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि राम-भरत मिलाप से भाईचारे की सीख लेनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने आगामी 2027 विधानसभा चुनाव के लिए पुरूषोतम भगवान श्री राम का आशीर्वाद भी लिया। जिसके बाद उन्होंने अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं।
ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के हजारा ग्रांट में समारोह की शुरूआत समिति के पदाधिकारियों द्वारा बीजेपी नेता व पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश का गर्मजोशी के साथ स्वागत के शुरू हुई। जिसके बाद “जय श्री राम” के जयकारों से धरती गूंज उठी।

वही मौके पर मौजूद हाइकोर्ट के अधिवक्ता मतलूब रावत ने अपनी मधुर आवाज सुंदर संगीत से हृदय जीत लिया।

इस दौरान बीजेपी नेता व पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान श्रीराम केवल एक ऐतिहासिक व्यक्तित्व नहीं बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए आदर्श हैं। उन्होंने त्याग, मर्यादा, धर्म और सत्य के मार्ग पर चलकर समाज को आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा दी।
राम के चरित्र से हमें यह सीख मिलती है कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी धर्म और कर्तव्य का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रामलीला जैसे आयोजन भारतीय संस्कृति की जीवंत परंपरा को न केवल संजोए रखते हैं बल्कि नई पीढ़ी को अपने इतिहास और संस्कारों से जोड़ने का कार्य करते हैं। ऐसे धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन समाज को एकजुट करने और सामाजिक समरसता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उद्घाटन में शामिल हाइकोर्ट अधिवक्ता मतलूब रावत ,सुधीर सैनी वरिष्ठ भाजपा नेता, जोनी प्रधान ,रवि, सागर, मास्टर राकेश जयपाल सैनी, मनोज शर्मा मंडल अध्यक्ष भाजपा, ओमराज सैनी, विशाल गिरी आदि लोग मौजूद रहे।