
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार यूनिवर्सिटी में नए सत्र की शुरूआत के अवसर पर इग्नाइट 2025 यानी फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।फ्रेशर पार्टी का शुभारंभ वीवी के कुलाधिपति सीए एस० के० गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया।
तो वहीं यूनिवर्सिटी के सीनियर्स छात्र-छात्राओं ने जूनियर्स को अदभुत रूप से वेलकम किया। और नए बैच के छात्रों के लिए कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
नए छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर्स पार्टी में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। और डीजे की धून पर सीनियर्स व जूनियर्स छात्र-छात्राएं एक प्लेटफॉम पर थिरकने को मजबूर हो पड़े।

वीवी के कुलाधिपति सीए एस० के० गुप्ता ने बताया कि यूनिवर्सिटी में इग्नाइट 2025 फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। फ्रेशर पार्टी नए छात्रों के स्वागत, पुराने और नए छात्रों के बीच घुलने-मिलने और विश्वविद्यालय की संस्कृति का अनुभव कराने के लिए आयोजित की जाने वाली एक वार्षिक पार्टी है।
इसमें मनोरंजन, नृत्य, संगीत और मिस्टर और मिस फ्रेशर जैसे कार्यक्रमों के साथ-साथ नए छात्रों के लिए एक स्वागत योग्य और समावेशी माहौल बनाने पर जोर दिया जाता है।

यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर विपिन कुमार सिंह नए छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के साथ-साथ संस्कृति पर भी जोर दिया जाता हैं।
जिससे यूनिवर्सिटी कैम्पस में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा देश के कोने-कोने यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करेंगे।

वही प्रोफेसर जितेन्द्र चौधरी ने बताया कि यूनिवर्सिटी 15 सालों से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर हो रहा हैं। देश के कोने-कोने छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए यूनिवर्सिटी में आते हैं।
नए छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का कार्यक्रम रखा जाता हैं। जिससे छात्रों में आपसी समावेश बना रहे। इस दौरान कुलाधिपति सीए एस० के० गुप्ता, उप कुलाधिपति नमन बंसल, पीवीसी आदेश आर्य, डायरेक्टर यूनिवर्सिटी डॉक्टर विपिन कुमार सैनी,एडमिशन हेड जितेंद्र चौधरी, रजिस्टार प्रो० सुमित चौहान, प्रो० निशा धीमान, प्रो० एकता जैन, प्रो० डॉ० चरिता, प्रो० मानसी मौर्य, प्रो० मृणालिनी, प्रो० सोफिया, प्रो० साक्षी, प्रो० कनुप्रिया, प्रो० रोहित चौहान समेत अन्य मौजूद रहे।