उत्तराखंडरुड़कीशिक्षाहरिद्वार

हरिद्वार यूनिवर्सिटी में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया फार्मासिस्ट दिवस

विवि कुलपति एस०के० गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को निष्ठावान और समर्पित रहने के लिए किया प्रेरित....(पढ़िए खबर)

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ फार्मेसी द्वारा फार्मासिस्ट डे बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसने पूरे समारोह को एक पावन और ऊर्जावान वातावरण प्रदान किया।

इस मौके पर हरिद्वार यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष सीए एस. के. गुप्ता ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में फार्मासिस्ट की समाज और स्वास्थ्य सेवाओं में महत्त्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला तथा छात्रों को अपने पेशे के प्रति निष्ठावान और समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया। उपाध्यक्ष नमन बंसल ने आधुनिक चिकित्सा पद्धति में फार्मासिस्ट की केंद्रीय भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी और छात्रों का मार्गदर्शन किया।

समारोह में प्रो वाइस चांसलर डॉ. आदेश के. आर्य, एडमिन ऑफिसर कर्नल यादव, प्राचार्य डॉ. हरि हरा सुधन और डॉ. संदीप दरबारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और छात्रों को फार्मेसी क्षेत्र के महत्व एवं अवसरों से अवगत कराया।

सांस्कृतिक प्रोग्राम की प्रस्तुति देती हुए छात्राएं

छात्रों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रेजेंटेशन, और ब्लड चेक-अप कैंप जैसी गतिविधियों का आयोजन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मंचीय प्रस्तुतियाँ, नाट्य और अन्य मनोरंजक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया और फार्मासिस्ट की भूमिका को एक रोचक और प्रेरणादायी ढंग से प्रस्तुत किया।

इस दौरान फार्मेसी विभाग के प्रो. विशाल बलीयान, प्रो. सोफिया अंसारी, डॉ. आकांक्षा पंडित, साक्षी मल्होत्रा, शालिनी शर्मा, कमल, रजत सैनी, इमरान, तथा रजिस्ट्रार सुमित चौहान की विशेष भूमिका रही। उनके सुविचारित मार्गदर्शन और उत्कृष्ट योजना के कारण यह आयोजन अत्यंत सफल और यादगार बना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!