
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) कलियर दरगाह साबिर पाक पर फर्जी खादिमो का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

जबकि राज्य सरकार की ओर से धर्म की आड में लोगों को बहलाने फुसलाने और पैसे ऐंठने वाले फर्जी/बहुरूपियों के विरुद्ध “ऑपेशन कालनेमि” चलाया जा रहा है। लेकिन उसके बाद भी कलियर में फर्जी खादिमो का आतंक दरगाह में बढ़ता जा रहा है।
आए दिन दरगाह परिसर में अलग-अलग स्थानों पर बेखौफ खड़े होकर फर्जी खादिम दिन भर अपना तांडव मचाते हैं। हद तो तब हो जाती है जब दरगाह में लगे सीसीटीवी कैमरे और पीआरडी जवान फर्जी खादिमों के हौसले ध्वस्त नहीं कर पाते। क्योंकि फर्जी खादिमों को मालूम हैं कि दरगाह प्रशासन उनके खिलाफ कोई कठोर कदम नहीं उठा पाता। वही दरगाह प्रशासन सब कुछ जानकर भी अनजान बना हुआ है।
पैसे ना देने पर जायरीनों के साथ होता है बुरा बर्ताव….

दरगाह साबिर पाक में देश-विदेश से अकीदतमंद जायरीन हाजिरी लगाने के लिए कलियर पहुंचते हैं। और दरगाह में हाजिरी लगाकर दुआएं मांगते हैं। लेकिन दरगाह में हाजिरी लगाने पहुंचे जायरीनों को अक्सर फर्जी खादिमों का सामना करना पड़ता हैं।

जोकि दिनभर दरगाह परिसर में तांडव मचाते रहते हैं। पैसे ना देने में जायरीनों से बुरा बर्ताव करने की हद भी पार कर जाते हैं। लेकिन दरगाह प्रशासन द्वारा इन फर्जी खादिमों पर कोई एक्शन नहीं लिया जाता है.जबकि पूर्व में पंजाब के जायरीन से पैसों की बंदरबांट करने के मामले में 3 कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया था।
क्या फर्जी खादिमों के खिलाफ “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत होगी कार्यवाही? 
कलियर थाना पुलिस लगातार ऑपरेशन कालनेमि के तहत फर्जी/बहुरूपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही हैं। लेकिन पुलिस भी दरगाह प्रबंधन के चक्रव्यूह को भेद नहीं पा रही है। दरगाह प्रबंधन की ओर से फर्जी खादिमों को लेकर कोई सूची जारी नहीं की गई। जिसके चलते धामी सरकार का “ऑपरेशन कालनेमि” फर्जी खादिमों पर फीका पड़ रहा है। फर्जी खादिम धार्मिक स्थल पर आने वाले जायरीनों/श्रद्धालुओं को बहला फुसला कर और पैसे ऐंठने का कार्य करते है।