शराब तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा: पिकअप में लादकर लाई गई थी शराब की खेप, 222 पेटियां जब्त, 2 गिरफ्तार
ठेका मालिकों की मिलीभगत के चलते बदला गया "शराब का रूट प्लान".....(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) प्रदेशभर में नशा मुक्ति अभियान 2025 को सफल बनाने के लिए पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में इमलीखेड़ा पुलिस ने शराब की 222 पेटियों की अवैध खेप बरामद करते हुए पिकअप वाहन को जब्त किया है।

इस तस्करी में लिप्त 2 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन और आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। वहीं पुलिस ने पिकअप गाड़ी को सीज कर दिया हैं।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देश पर त्यौहारी सीजन और नशा मुक्ति अभियान 2025 को सफल बनाने के लिए पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही हैं।

इसी कड़ी में इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी में बड़ी मात्रा में देशी शराब लाई गई है। यह शराब इमलीखेड़ा में एक ठेके पर उतारी जा रही थी।

जिसके बाद सूचना थाना प्रभारी रवींद्र कुमार को दी गई। थाना प्रभारी ने तत्काल एक्शन लेते हुए इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी के साथ तुरंत बताए गए स्थान पर पहुंचे और छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने पिकअप गाड़ी में लादकर लाई गई 222 अवैध देशी शराब की पेटियां बरामद की।
वही पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मौके से वाहन चालक शाहनवाज उर्फ शानू निवासी पाडली गुज्जर और इमलीखेड़ा सेल्समैन रजत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मिली भगत कर शराब को इमलीखेड़ा ठेके पर उतरा जा रहा था, जबकि बरामद देशी शराब की खेप तेज्जुपुर ठेके पर जानी थी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 222 अवैध देशी शराब की पेटियां को जब्त करते हुए पिकअप वाहन को सीज कर दिया गया। वही बताया जा रहा है कि बरामद शराब की खेप की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही हैं।
पुलिस टीम….
- एसओ रविन्द्र कुमार
- इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार
- हे०का०संजय रावत
- का० भूपेन्द्र कुमार
- पीआरडी मनोज कुमार



