
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनज़र, हरिद्वार जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल आज, यानी गुरुवार, 18 सितंबर, 2025 को बंद रहेंगे। यह आदेश जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) मयूर दीक्षित द्वारा जारी किया गया है, ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद यह निर्णय लिया गया, जिसमें क्षेत्र में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। भारी बारिश के कारण जलभराव और आवागमन में होने वाली संभावित असुविधाओं को देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती तौर पर स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि उनके आदेश का सभी स्कूलों द्वारा पालन किया जाए। अभिभावकों से भी अनुरोध किया गया है कि वे अपने बच्चों को घर पर ही सुरक्षित रखें।
पड़ोसी जिले देहरादून में भी भारी बारिश तबाही और रेड अलर्ट के चलते आज स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। उत्तराखंड के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भारी मानसूनी बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।