
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) औषधि और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने लक्सर क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों पर छापे मारे। निरीक्षण के दौरान दो मेडिकल स्टोरों पर गंभीर अनियमितता मिलने पर उन्हें बंद करा दिया गया। कार्रवाई के दौरान स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा रहा। मंगलवार को औषधि निरीक्षक मेघा व उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में औषधि विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने लक्सर में छापा मारा। इस दौरान करीब 12 मेडिकल स्टोर की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान दो मेडिकल स्टोर बिना ड्रग लाइसेंस के संचालित होते मिले। लाइसेंस की बाबत पूछे जाने पर संचालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर दोनों स्टोर को बंद करा दिया गया। औषधि निरीक्षक मेघा ने बताया कि दोनों संचालकों को 15 दिन के भीतर ड्रग लाइसेंस प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। लाइसेंस नहीं मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। निरीक्षण के दौरान सभी मेडिकल स्टोर्स संचालकों को पंजीकृत फार्मासिस्ट की अनिवार्य उपस्थिति, वैध ड्रग लाइसेंस पर ही दुकान का संचालन करने और नियमों का उल्लंघन होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इस दौरान विभागीय कर्मचारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।