
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) उत्तराखंड पुलिस वैसे तो अपने कई विवादित मामलों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है, लेकिन इस बार कुछ ऐसा देखने को मिला है, जिससे लोग उत्तराखंड मित्र पुलिस की सराहना कर रहे हैं।
ताजा मामला हरिद्वार जिले के इमलीखेड़ा चौकी क्षेत्र का है, यहां इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी ने दरियादिली दिखाते हुए एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी को अपने निजी वाहन से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।और साथ ही घायलों के परिजनों को सूचना दी। उनके इस कार्य को लेकर क्षेत्र और विभाग में उनकी प्रशंसा की जा रही हैं।
यह है पूरा मामला……
मिली जानकारी के मुताबिक नरेश कुमार अपनी पत्नी केसर निवासी हकीमपुर तुर्रा के साथ स्कूटी से कही पर जा रहे थे, जैसे ही दोनों पति-पत्नी दरियापुर के समीप पहुंचे, तो सामने से आ रही एक अज्ञात मोटर साइकिल से उनकी स्कूटी की आमने-सामने की भिंडत हो गई।
जिसमें स्कूटी सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए और एक्सीडेंट के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।
इसी दौरान इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी अपने निजी वाहन से वहां से गुजर रहे थे, तभी भीड़ देखकर उन्होंने घटनाक्रम की जानकारी ली।

और एंबुलेंस का इंतजार ना करते हुए उन्होंने अपनी कार को ही एंबुलेंस बना दिया और गंभीर रूप से घायल दोनों पति-पत्नी को अपने निजी वाहन से इलाज के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी का इलाज चल रहा हैं।
वही उन्होंने गम्भीर रूप से घायलों के परिजनों को सूचना भी दी। खाकी के नरम दिल का चेहरा देखकर हर कोई चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी की प्रशंसा कर रहा हैं।