
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार जिले में गोकशी के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन गोकशी के मामले सामने आ रहे हैं। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारियां भी हो रही है। इसके बावजूद भी गौ तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

ताजा मामला बहादराबाद थाना क्षेत्र के शांतरशाह चौकी क्षेत्र का है, जहां पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक घेर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने गौकशी करने वाले 3 सगे भाइयों को मौके से दबोच लिया।
जिसके बाद पुलिस ने मौके से 500 किलो प्रतिबंधित मांस और गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेज दिया हैं।

जानकारी के मुताबिक रविवार की अल सुबह बहादराबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के शांतरशाह चौकी के मरगूबपुर गांव में एक घेर में दिनदहाड़े गौकशी की जा रही हैं।

सूचना मिलते ही तत्काल एएसआई करम सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम की भनक लगते ही आरोपी गौ तस्कर में खलबली मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने 500 किलो गौमांस, गौवंश के अवशेष, उपकरण बरामद किए हैं।
साथ ही पुलिस ने मौके से 3 सगे भाई(गौ तस्करों) को गिरफ्तार किया हैं। पूछताछ के दौरान आरोपित गौ तस्करों द्वारा अपना नाम आसिफ, सादिक व साहिल निवासी मरगूबपुर थाना बहादराबाद बताया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेज दिया हैं।पुलिस टीम में एएसआई करम सिंह चौहान, कांस्टेबल अंकित कुमार, विकास थापा, पीआरडी राम कुमार शामिल रहे।