
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) रुड़की सिविल लाइन पुलिस ने सम्मोहित कर महिलाओं के सामान छीनने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।

साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से 2 मोबाइल फोन और कुंडल बेचकर कमाई गई 28 हजार रुपए की रकम बरामद की हैं। दोनों आरोपित हाल निवासी कलियर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
ये था घटनाक्रम…..
पुलिस के मुताबिक, 9 सितंबर को एक महिला नगर निगम पुल के समीप अपने बच्चों के साथ खड़ी थी, इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति आए और महिला का भविष्य बताने लगे। और महिला के परिवार में चल रही परिवारिक समस्याओं का समाधान गारंटी के साथ निकालने का आश्वासन देकर उसको अपने विश्वास में लेकर सम्मोहित कर लिया।
और महिला के सोने के कुण्डल, 2 मोबाइल फोन और 1200 रुपए पोटली में रखवाकर मौके से छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी।

मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जल्द खुलासा करने के अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और सीओ नरेंद्र पंत ने उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए तत्काल पुलिस टीम का गठन किया।

गठित पुलिस टीम द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। और इसके साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

पुलिस टीम द्वारा कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए शादाब पुत्र अब्दुल हक निवासी अब्दाल साहब रोड चारमीनार, और साजिद पुत्र ताहिर निवासी ग्राम हरेटी थाना कोतवाली देहात सहारनपुर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी पिरान कलियर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से सम्मोहित कर महिला से छीनने गए 2 मोबाइल फोन, और कलियर उर्स/मेले में अज्ञात द्वारा कुण्डल बेचकर कमाई गई 28070 की नगदी बरामद की हैं।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया हैं। जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एसएसआई लोकपाल परमार, अपर उप निरीक्षक अषाढ़ सिंह पंवार, हेड कांस्टेबल युनुस बेग, प्रवीण, कांस्टेबल अमित रावत, प्रदीप डंगवाल शामिल रहे।