
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले में दिनदहाड़े एक बदमाश ने पीछा कर रही हरियाणा पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमें जींद जिले से आए दारोगा सुरेंद्र प्रकाश घायल हो गए। घटना हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे पर हुई, जहां पुलिस ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की थी। इसके साथ ही पुलिस पर हुई फायरिंग का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के जींद जिले से पुलिस टीम एक आरोपी का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची थी। जैसे ही बदमाश हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे पर पहुंचा तो पीछा कर रहे दरोगा ने बदमाश को काबू करने के लिए धक्का मार कर सड़क पर गिरा दिया। इससे पहले कि पुलिस उसे दबोच पाती।

बदमाश ने अचानक पिस्तौल निकालकर दारोगा सुरेंद्र प्रकाश पर गोली चला दी। गोली दारोगा की कोहनी में लगी, जिसके बाद उन्हें तत्काल हरिद्वार से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि जिस बदमाश की तलाश पुलिस कर रही थी, वह हरियाणा के एक पुलिस अधीक्षक को फोन पर धमकी देने के मामले में फरार चल रहा था। घटना के बाद हरिद्वार पुलिस ने इलाके में सघन कॉम्बिंग शुरू कर दी है और फरार बदमाश की तलाश जारी है। हालांकि, फिलहाल बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर है।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि हरियाणा पुलिस अपने वांछित बदमाश की धरपकड़ के लिए उसका पीछा कर रही थी, जैसे ही हरियाणा पुलिस द्वारा बदमाश को पकड़ने के प्रयास किया गया। तो बदमाश ने हरियाणा पुलिस के दरोगा को गोली मारी। जिसमें दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पुलिस दरोगा को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया हैं।