
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार जिले में वन तस्करों की कमर तोड़ने के लिए वन सुरक्षा दल की टीम लगातार छापेमारी कर रही हैं। जिसके चलते वन तस्करों में हड़कंप मचा हुआ हैं।

‘बौखलाए’ वन तस्करों द्वारा टीम को बदनाम करने की नियत और अधिकारियों पर अपना दबदबा कायम रखने के लिए सोशल मीडिया पर झूठा प्रचार कर रहे हैं। बताया जा रहा है, कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ।

वायरल वीडियो में स्वयं को टैक्टर ट्राली चालक बताने वाले युवक ने वन सुरक्षा दल की टीम पर 2 हजार रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए वीडियो को वायरल किया था। वन सुरक्षा दल के अधिकारियों ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया हैं।
क्या था मामला?……
बीते शनिवार की रात को लड़कियों से भरा एक ट्रैक्टर ट्राली आर्मी कैंट रूडकी से कलियर जा रहा था। जिसकी सूचना वन सुरक्षा दल टीम को मिली तो उन्होंने ट्रैक्टर को रुकवाकर उसका रवाना की जांच कराने को कहा तो ट्रैक्टर चालक ने पहले आनाकानी की उसके बाद उसने रवाना दिखाया। तो वन सुरक्षा दल की टीम ने रवाना सही पाए जाने पर ट्रैक्टर ट्राली की जॉच कर उसे छोड़ दिया गया।
लगातार कार्यवाही से बौखलाए वन माफिया, साजिश के तहत रचा गया षड्यंत्र….

वन सुरक्षा दल की टीम रुड़की कलियर व आसपास क्षेत्रों में लगातार बड़ी कार्यवाही को अंजाम दे रही हैं। जिसको लेकर वन तस्करों में हड़कंप मचा हुआ हैं। कुछ दिन पहले भी टीम द्वारा ट्रक से शीशम की बड़ी खेप बरामद की गई थी, शीशम की खेप को पंजाब लेकर जाया जा रहा था।
जिसके चलते वन तस्करों में खलबली मच गई थी। वन तस्करों में लगातार भविष्य में उनके पूरे अवैध लकड़ी के धंधे को कही वन सुरक्षा बल टीम पूरी तरह से सफाया ना कर दे। इसी डर से टीम को षड्यंत्र में फांसकर उनको बदनाम करने की नियत से सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा हैं।
किसी दूसरे युवक से कराया गया वीडियो वायरल, वायरल वीडियो का हुआ दूध का दूध और पानी का पानी……

उप प्रभागीय वनाधिकारी रुड़की सुनील दत्त बलूनी ने वायरल वीडियो से पर्दा उठाते हुए बताया कि वन सुरक्षा दल टीम को सूचना मिली थी कि रुड़की से कलियर की ओर लकड़ी से भरा टैक्टर ट्राली जा रहा हैं। टीम ने ट्रैक्टर ट्राली को रुकवाकर उसका रवाना की जांच रवाना सही पाए जाने पर ट्रैक्टर ट्राली को मौके से छोड़ दिया गया।
झूठा वीडियो वायरल करने वाले युवक पर विभाग सख्त, मुकदमा दर्ज कराने की चल रही है तैयारी…

वही दूसरी ओर झूठा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक के खिलाफ विभागीय अधिकारी सख्त नजर आ रहे हैं। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो में दिखाई दे रहे युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी चल रही हैं।