
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) 5 दिन पूर्व अपहरण हुए होटल संचालक के बेटे अनवर का शव आसफ नगर झाल से बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

शव की शिनाख्त अनवर पुत्र नसीर निवासी बेडपुर थाना पिरान कलियर के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है, जबकि पुलिस ने अपहरण के बाद हत्या करने वाले 2 हत्यारोपियों को खुलासा करते हुए उनको जेल भेज दिया हैं।
आपको बता दे, पिरान कलियर थाना क्षेत्र के बेडपुर गांव निवासी 20 वर्षीय अनवर बीते शनिवार को घर से अपने होटल मेला ग्राउंड कलियर गया था, इसी दौरान करीब 4 बजे उसका मोबाइल फोन बंद आने लगा। देर रात तक अनवर के घर पर ना पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई, और उसकी तलाश शुरू की गई। वही इसी दौरान अनवर के बहनोई के मोबाइल फोन पर कॉल आई,
जोकि लापता अनवर के फोन से की गई। जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने 25 लाख रुपए की डिमांड करते हुए अनवर को जिंदा छोड़ने के लिए कहा था। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा करते हुए मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने तत्काल सीआईयू और थाना प्रभारी रवींद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया था।

कल यानी मंगलवार को एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले का खुलासा करते हुए अपहरण और हत्या में शामिल अमजद निवासी मुकर्रबपुर और फरमान उर्फ लालू निवासी मुस्तफाबाद ने पूरे घटनाक्रम को कुबूल करते हुए शव को गंगनहर में फेकने की जानकारी भी पुलिस को दी थी, जिसके बाद से ही परिजन नहर किनारे डेरा डाले हुए थे।

बुधवार की अल सुबह आसफ नगर झाल में एक युवक का शव अटका हुआ देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला।
शव की शिनाख्त अनवर पुत्र नसीर निवासी बेडपुर थाना पिरान कलियर के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि शव की शिनाख्त अनवर पुत्र नसीर निवासी बेडपुर थाना पिरान कलियर के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भिजवा दिया गया हैं।