
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए शनिवार की आधी रात निरीक्षक और उप निरीक्षक की तैनाती में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है।

इनमें 11 इंस्पेक्टर व 10 सब इंस्पेक्टर को एक स्थान से दूसरे स्थान पर तैनात किया गया है। लंबे समय से कई निरीक्षकों और उप निरीक्षको एक ही स्थान पर कुंडी मारकर बैठे हुए थे।

वही कई पुलिसकर्मी नवीन तैनाती का इंतजार कर रहे थे, नवीन तैनाती का इंतजार कर रहे पुलिसकर्मियों की लंबे समय के बाद मुरादे पूरी हुई हैं।

आधी रात चली तबादला एक्सप्रेस में शांतरशाह पुलिस चौकी खाली हो गई। क्योंकि चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार का तबादला होकर अब उनको एसएसआई ज्वालापुर बनाया गया है। वही शांतरशाह चौकी को जिलेभर से कोई नया दरोगा नहीं मिला।

जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही जिले के कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल नए तबादले लिस्ट जारी कर सकते हैं। जिसमें दरोगाओं और कोतवाल के नाम शामिल हो सकते हैं।