
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार विश्वविद्यालय रूडकी में शिक्षक दिवस को बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया, दरअसल यह दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान दार्शनिक और शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।
जो शिक्षा के क्षेत्र में अपने अमूल्य योगदान के लिए स्मरणीय हैं, कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अतिथियों द्वारा शिक्षक समुदाय के प्रति आभार जताते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रयाएँ दी, इसी के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत, नृत्य, कविता पाठ और लघु नाटिका ने सभी का मन मोह लिया, इस अवसर पर उत्कृष्ट शिक्षकों को उनके शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित भी किया गया।
वही कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि हरिद्वार विष्वविद्यालय रूडकी के अध्यक्ष सी0ए0 एस के गुप्ता उपाध्यक्ष नमन बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षक समाज के मार्गदर्शक होते हैं, जो न केवल ज्ञान देते हैं बल्कि एक सशक्त और मूल्यनिष्ठ समाज की नींव रखते हैं, उन्होंने शिक्षकों के सतत विकास और नवाचार की आवश्यकता पर बल दिया, कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
जिसमें सभी ने शिक्षक धर्म के महत्व को समझते हुए उसे निष्ठा से निभाने की प्रतिज्ञा ली, इस अवसर पर वीसी डाॅ0 धर्मवीर सिहं, पीवीसी डाॅ0 रमा भार्गव, डाॅ0 आदेष आर्य, डाॅ0 विपिन सैनी, डाॅ0 एकता जैन, डाॅ0 निर्मल पाण्डेय, डाॅ0 हिमाद्री फुकन, डाॅ0 रोहित, डाॅ0 हिमाषु, प्रो0 मानसी मोर्य, प्रो0 आकांक्षा मिश्रा, प्रो0 संजना, प्रो0 धारणा पंवार, डाॅ हरि सुदन समेत अन्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।