
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स व ईद मिलाद उन-नबी के मौके पर जिलेभर में जुलूस ए मुहम्मदी निकाले गए।
ईद मिलाद उन-नबी पर ढोल नगाड़ों व डीजे के साथ कलियर शरीफ के लिए जायरीनों का काफिला रवाना किया गया। जिसके बाद काफिला ने दरगाह साबिर पाक में अकीदत की चादर पेश करते हुए देश में अमन चैन की दुआएं मांगी।
आपको बता दे कि ईद मिलाद उन-नबी पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का पैदाइश का दिन पूरे भारतवर्ष में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। घर-घर कुरान शरीफ की तिलावत और लंगर वितरित किए गए।
वहीं, मस्जिदों की सजावट और जुलूस भी निकाले जा रहे हैं। वही हरिद्वार जिले के अलग-अलग गांव से ईद मिलाद उन-नबी पर जुलूस निकाल विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत अलाउद्दीन साबिर पाक कलियर शरीफ पैदल जुलूस के साथ पहुंचे।
ईद मिलाद उन-नबी के मौके पर लोगों ने जगह-जगह लंगर वितरण किया। और साथ ही फल और शरबत भी वितरीत किया गया। जुलूस में शामिल जायरीनों ने बताया कि आज ईद मिलाद उन-नबी पर पूरे काफिले के साथ फूल चादर लेकर पैदल कलियर शरीफ आए।
पूरे विश्वभर से अकीदतमंद लोग साबिर पाक की जियारत करने के लिए कलियर शरीफ आते हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे पैगम्बर मोहम्मद साहब की पैदाइश का दिन हैं। इसीलिए मुस्लिम समाज इस दिन को जश्न के रूप में बनाता हैं।