उत्तराखंड
पुलिस विभाग में शौक की लहर: उपचार के दौरान कांस्टेबल की मौत, ब्रेन हैमरेज के चलते कांस्टेबल को अस्पताल में कराया गया था भर्ती…….(पढ़िए खबर)
लंबे समय से हरिद्वार में दे रहे थे सेवाएं

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार जिले में पुलिस विभाग से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां मंगलौर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल की उपचार के दौरान मौत हो गई।

जिससे पुलिस में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा हैं कि कांस्टेबल अरविंद बर्थवाल को ब्रेन हैमरेज के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उनकी सांसे थम गई।

जिसके कारण विभाग में शौक की लहर दौड़ पड़ी। मृतक कांस्टेबल अरविंद बथवाल जनपद टिहरी गढ़वाल का निवासी था, और लंबे समय से हरिद्वार जिले के कई थाने और कोतवाली में अपनी सेवा दे चुके थे, उनकी आकस्मिक मौत से विभाग में शौक की लहर दौड़ पड़ी हैं।




