
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) कलियर उर्स/मेले में लंगर के राशन की आड में पशु तस्करी का हैरतअंगेज बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
कलियर शरीफ में चल रहे उर्स के दौरान, लंगर के लिए आए राशन के पिकअप में मवेशियों की तस्करी का पर्दाफाश हुआ है। यह घटना पुलिस को तब पता चली जब नारसन पुलिस बॉर्डर पर एक पिकअप शक के आधार पर रोका।
ट्रक की तलाशी लेने पर, पुलिस ने देखा कि उसमें राशन के बोरों के नीचे 2 मवेशी छिपाकर क्रूरतापूर्ण तरीके से भरकर लेकर जाए जा रहे थे।

नारसन चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने तत्काल एक्शन लेते हुए पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर 3 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम वसीम निवासी खादरवाल मुजफ्फरनगर व कादिर और इनायत निवासी मोहल्ला क़स्साबान मुजफ्फरनगर बताया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 जिंदा भैंसवंशिय और पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर तस्करों के खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।