
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) दरगाह साबिर पाक के 757वे सालाना उर्स/मेले में जीरो जॉन में फैले अतिक्रमण को देखकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक रामचन्द्र सेठ अधीनस्थ अधिकारियों पर भड़क गए।
इस दौरान उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाने के कड़े दिशा-निर्देश दिए। और साथ ही मौके से अतिक्रमण भी हटवाया।

दरगाह साबिर पाक के 757 वे सालाना उर्स/मेले में धीरे-धीरे जायरीनों की भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई हैं।
उर्स/ मेले के मद्देनजर बुधवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक रामचन्द्र सेठ अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मिलकर मेला क्षेत्र का भ्रमण किया।
इस दौरान जीरो जॉन में फैले अतिक्रमण को देखकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक रामचन्द्र सेठ भड़क गए। और तत्काल एक्शन लेते हुए अतिक्रमण हटवाने के कड़े दिशा-निर्देश दिए।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक रामचन्द्र सेठ ने मस्जिद में भरे पानी का भी जायजा लिया। और साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए गए।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक रामचन्द्र सेठ ने बताया कि मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है। जहां पर व्यवस्थाओं में कमी दिखाई दे रही हैं। उसको पूरा किया जा रहा है। और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि क्षेत्र में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने जायरीनों से अपील करते हुए कहा कि उर्स में सफाई व्यवस्था को लेकर प्रशासन का सहयोग करे। और कूड़े को डस्टबिन में ही डाले।
इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक रामचन्द्र सेठ, तहसीलदार विकास अवस्थी, नायब तहसीलदार यूसुफ अली, दरगाह प्रबंधक रजिया, ईओ कुलदीप सिंह चौहान, मेला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार, कानूनगो प्रवीण त्यागी, लेखपाल गुलफशा समेत अन्य मौजूद रहे।