“चर्चित” वन दरोगा की वीडियो वायरल: पहले 80 हजार रुपए की रिश्वतखोरी के आरोप और अब लकड़ी माफियाओं के साथ वीडियो वायरल, विभाग में मचा हड़कंप
विभागीय ईमानदार अधिकारियों की साख दांव पर, जीरो टॉलरेंस की सरकार को वन दरोगा की खुली चुनौती......(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार जिले में अधिकारी बेलगाम हैं खुद को “चर्चित वन दरोगा कहलवाने” का शौक रखने वाले रिश्वतखोर वन दरोगा का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।

जिसमें वन दरोगा और लकड़ी माफियाओं का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैं।

वन दरोगा पर पूर्व में भी भगवानपुर के बुजुर्ग किसान से 80 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप लग चुके हैं। जिसमें जांच जारी हैं।

इसके साथ ही अब रिश्वतखोर वन दरोगा का वन माफियाओं के साथ फोटो/वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जीरो टॉलरेंस की सरकार को खुली चुनौती देने जैसा हैं। क्योंकि वन दरोगा अपनी पहुंच ऊपर तक बताते हैं।

जिसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार वन दरोगा के पीछे सफेदपोश नेता कौन हैं? किसकी साह पर उनके लिए नियम कानून कोई मायने नहीं रखते हैं।

वही वन दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर विभागीय ईमानदार अधिकारियों की साख दांव पर लगी हुई हैं। जबकि उप प्रभागीय वनाधिकारी सुनील बलूनी के नेतृत्व में टीम लगातार छापेमारी कर अवैध कटान कर लाई जा रही लकड़ी को जब्त कर रही हैं।
मास्टरमाइंड वन दरोगा ने काटा फर्जी रवाना… विभाग कर रहा जांच 
मिली जानकारी के मुताबिक 28 अगस्त को उप प्रभागीय वनाधिकारी सुनील बलूनी को मुखबिर द्वारा शिकायत मिली कि एक ट्रक में तिरपाल ढककर अवैध शीशम लाई जा रही हैं। सूचना मिलते ही उप प्रभागीय वनाधिकारी सुनील बलूनी ने जाल बिछाते हुए ट्रक का पीछा कर उसको लक्सर मंगलौर बाईपास से धर दबोचा।
जिसके बाद टीम ने ट्रक मय वाहन चालक को मंगलौर चौकी लाकर सीज कर दिया। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक वाहन चालक को मास्टरमाइंड वन दरोगा ने फर्जी रवाना थमाया हुआ था, ट्रक में लादकर लाई जा रही शीशम की खेप को हरियाणा पहुंचने से पहले की उप प्रभागीय वनाधिकारी सुनील बलूनी ने जाल बिछाते हुए पकड़ लिया। इस दौरान टीम में उप प्रभागीय वनाधिकारी सुनील बलूनी, वन सुरक्षा बल प्रभारी मनोज भारती, वन दरोगा धीर राणा, वन आरक्षी इकरार अली, मोहित सैनी, गजेंद्र सिंह, हरीश नेगी शामिल रहे।