
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) दरगाह साबिर पाक के 757 वे सालाना उर्स का आगाज मेंहदी डोरी की रस्म के साथ शुरू हो गया था, लेकिन उर्स शुरू होने के बाद भी क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया था।
जिसको लेकर शुक्रवार को आला अधिकारियों की मौजूदगी में क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण पर पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन का हंटर चला हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने प्रस्तावित थाने की भूमि के आसपास से अवैध अतिक्रमण को हटवाकर कब्जा मुक्त कराया।
और कहा कि अगर कोई अतिक्रमणकारी दोबारा से अतिक्रमण करता हैं तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक का 757वे उर्स शुरू होने के बाद भी क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण यथावत बना हुआ है। जिसको लेकर प्रशासन की टीम एक बार फिर से क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची।
प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ प्रस्तावित थाने की भूमि के आसपास से अवैध अतिक्रमण हटवाकर कब्जा मुक्त कराया। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने कड़ी चेतावनी दी है कि अगर कोई दोबारा से अवैध अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। वही अधिकारियों की मौजूदगी में प्रस्तावित भूमि की पैमाईश की गई। और चिन्हितकरण किया गया।

कार्यवाहक एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि प्रस्तावित थाने की भूमि की पैमाईश की गई है। और अतिक्रमण हटाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई दोबारा से अतिक्रमण करता है उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान कार्यवाहक एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी, तहसीलदार विकास अवस्थी, सीओ नरेंद्र पंत, मेला कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर गोविंद कुमार, थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, कलियर नगर पंचायत ईओ कुलदीप सिंह चौहान, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी, लेखपाल गुलफशा समेत अन्य मौजूद रहे।