
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) रुड़की में रोडवेज बस और बाइक की टक्कर लगने से दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों छात्रों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।
वही गंभीर रूप से घायल छात्र की स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने घायल छात्र को हायर सेंटर रेफर कर दिया हैं। वही इस हादसे ने दिवाली से पहले दो घरों के चिराग बुझा दिए। घरवाले भी इंतजार में पलक-पावड़े बिछाए हुए थे।

लेकिन उनके पहुंचने से पहले मौत की खबर पहुंच गई। एक पल में दिवाली की खुशी मातम में बदल गई। इस हादसे की सूचना के बाद से परिजनों और दोस्तों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक बीएसएम कॉलेज में इंटर की पढ़ाई करने वाले तीन छात्र एक बाइक पर सवार होकर रुड़की से भगवानपुर की ओर जा रहे थे जैसे तीनों बाइक से रामपुर पहुंचे तो उन्होंने एक टेंपो को ओवरटेक किया। इस दौरान सामने से आ रही रोडवेज बस से उनकी बाइक टकरा गई। हादसा इतना भीषण तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिसमें से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की मौत अस्पताल आने तक हो गई। वहीं तीसरे छात्र को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के नाम सूरज पुत्र गुलाब सिंह निवासी सालियर सहलापुर, अमित पुत्र रिंकू निवासी नन्हेड़ा का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल भिजवा दिया हैं। इसके साथ ही पुलिस ने घायल सोनी पुत्र सुनील निवासी नन्हेड़ा को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। गंभीर रूप से घायल छात्र की स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया है। परिजनों को सूचना मिलते ही दिवाली की खुशी मातम में बदल गई। इस हादसे की सूचना के बाद से परिजनों और दोस्तों का रो-रोकर बुरा हाल है।