उत्तराखंड
चांद का हुआ दीदार: आज होगी दरगाह साबिर पाक की मेंहदी डोरी की रस्म, रब्बी अव्वल का चांद दिखाई देने एक दूसरे को दे रहे हैं मुबारकबाद…..(पढ़िए खबर)
देर रात मनाई जाएगी मेंहदी डोरी की रस्म

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) रब्बी अव्वल का चांद दिखाई दे गया हैं। चांद दिखाई देने पर दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स का आगाज हो गया हैं।
आज इशा की नमाज के बाद उर्स प्रथम रस्म मेहंदी डोरी की रस्म अदा की जाएगी। रब्बी अव्वल का चांद दिखाई देने पर लोग एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं।