क्राइम

शिक्षा के मंदिर में युवती से गैंगरेप: 6 घंटों के भीतर गैंगरेप के आरोपियों को दबोच लाई पुलिस

पहले युवती को पिलाई शराब, फिर दिया वारदात को अंजाम....(पढ़िए खबर)

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) पिरान कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। जहां पर पहले युवती को शराब पिलाई गई। जिसके बाद स्कूल में एक युवती से 5 युवकों ने बारी-बारी से गैंगरेप किया गया।

और घटना को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गए। 112 पर मिली सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वही पुलिस के एक्शन लेते हुए 6 घंटों के भीतर गैंगरेप में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। जबकि घटना में शामिल एक अन्य आरोपी अब भी फरार हैं।

फाइल फोटो

पुलिस के मुताबिक, 24 अगस्त की रात्रि की देर रात सोहलपुर गांव के पास स्कूल के अंदर पांच युवकों द्वारा मिलकर एक युवती के साथ गैंगरेप की सूचना डायल 112 पर पुलिस को मिली थी, जिसके बाद देर रात पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

फाइल फोटो

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने युवती को मौके से रेस्क्यू किया। और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। वही पुलिस ने युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवाया।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले का जल्द खुलासा करने के कड़े दिशा-निर्देश दिए।

कलियर थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार

उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए कलियर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने ताबड़तोड़ दबिश देते हुए गैंगरेप में शामिल आरोपियों को 6 घंटों के भीतर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।

क्या था प्रकरण?:

पीड़ित युवती ने आपबीती बताते हुए बताया कि 23 अगस्त को परिचित अनीश अहमद अपने साथ शराब लेने के लिए सोहलपुर ठेके पर लेकर गया था, जहां पर अनीश को हिमांशु सैनी उर्फ लड्डू मिला। जिसके बाद दोनों ने शराब खरीदी।

और दोनों उसको पास के स्कूल में ले गए। जहां पर रजत, नीरज और रजत व अन्य मिले जिनके द्वारा शराब पिलाई गई। और नशे में बार- बार सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।

क्या कहते है कलियर थाना प्रभारी?……

कलियर थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार

कलियर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि देर रात 112 पर सूचना मिली थी, युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। सूचना मिलते ही युवती को सोहलपुर एक स्कूल से रेस्क्यू किया गया, पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 6 घंटों के भीतर अनीश अहमद निवासी इनायतपुर, हिमांशु सैनी उर्फ लड्डू निवासी हद्दीपुर व रजत और नीरज निवासी सोहलपुर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि घटना में शामिल एक अन्य फरार चल रहा है।

टीम में ये रहे शामिल….

थाना प्रभारी रवींद्र कुमार
एसएसआई बबलू चौहान
इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी
धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान
महिला उप निरीक्षक विशाखा असवाल
हेड कांस्टेबल सोनू कुमार
कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह
कांस्टेबल आबिद अली
कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार
चालक नीरज कुमार शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!