नवनियुक्त कलियर मेला प्रभारी इंस्पेक्टर गोविन्द कुमार ने किया पदभार ग्रहण
साबिर पाक के सालाना उर्स को सकुशल संपन्न कराना होगा अहम चुनौती, इंस्पेक्टर गोविंद कुमार के कंधे पर मेला की जिम्मेदारी, चार्ज संभालते ही मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण.....(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) दरगाह साबिर पाक के 757वें सालाना उर्स की जिम्मेदारी मिलने के बाद शनिवार को नवनियुक्त मेला प्रभारी इंस्पेक्टर गोविन्द कुमार ने कार्यभार संभालते हुए मेला क्षेत्र का भ्रमण किया।
नवनियुक्त मेला प्रभारी इंस्पेक्टर गोविन्द कुमार ने चार्ज संभालने के बाद अस्थाई मेला कोतवाली, अस्थाई फॉर व्हीलर पार्किंग स्थल, पुलिस चौकियां, बैरिकेटिंग समेत अन्य सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया।

आपको बता दे कल यानी रविवार को चांद दिखाई देने के बाद दरगाह साबिर पाक के 757वे उर्स की पहली रस्म मेंहदी डोरी की रस्म के साथ सालाना उर्स का आगाज हो जाएगा। साबिर पाक के उर्स में शामिल होने के लिए देशभर के कोने- कोने से अकीदतमंद जायरीन हाजिरी लगाकर दुआएं मांगते हैं। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन व दरगाह प्रबंधन तैयारियों में जुटा हुआ हैं।

नवनियुक्त मेला प्रभारी इंस्पेक्टर गोविन्द कुमार ने बताया कि मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा गया। मेंहदी डोरी की रस्म से सालाना उर्स का आगाज हो जाएगा। उर्स में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा। फिलहाल अस्थाई मेला कोतवाली, अस्थाई फॉर व्हीलर पार्किंग स्थल, पुलिस चौकियां, बैरिकेटिंग समेत अन्य सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया गया हैं।