क्राइम

चुनावी रंजिश को लेकर हुए बवाल में सभासद समेत 15 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज…..

घायलों का अब भी अस्पताल में चल रहा है इलाज.....

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) पिरान कलियर थाना क्षेत्र के बेडपुर गांव में एक हफ्ते पहले चुनावी रंजिश व मामूली कहासुनी को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले थे।

फाइल फोटो

हमले में दोनों पक्षों की ओर से आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से 15 लोगों को हिरासत में लेकर शांति व्यवस्था खराब करने को लेकर कार्यवाही की थी।

वही अब कलियर पुलिस ने तहरीर के आधार पर वर्तमान सभासद व उसके पिता, भाइयों समेत 15 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

(फाइल फोटो)

पिरान कलियर थाना क्षेत्र के बेडपुर गांव निवासी अहसान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 23 जनवरी को नगर पंचायत कलियर का चुनाव सम्पन्न होने के बाद से ही गांव के कुछ लोग उनसे रंजिश रखते आ रहे हैं।

(फाइल फोटो)

आरोप हैं कि चुनाव जीतने के बाद से ये लोग नाजायज एक गिरोह बनाकर पीड़ित परिवार को गाली-गलौज व जान से मारने की फिराक में घूमते रहते हैं। वही पीड़ित ने आरोप लगाया हैं कि 17 अगस्त को अकरम व अहसान जोकि उसका सगा भाई व मामा का लडका है। कलियर से अपने घर गांव बेडपुर आ रहे थे।

(फाइल फोटो)

उपरोक्त सभी लोग अपने हाथो मे लाठी व डन्डे, तमन्चे, सरिये और धारदार हथियार लेकर गांव के कब्रिस्तान के पास घात लगाकर बैठे थे जैसे ही अकरम व अहसान कब्रिस्तान के पास पहुंचे, दीन मौहम्मद,अकरम,सलीम दिलबाग,मौहम्मद शाहनवाज,इमरान,जुबैर,वसीक,सनव्वर,इंतजार,शेरखान,शाहरून,अहमद आजम,तहसीन,रिहान ने एक राय होकर हथियारो से हमला कर दिया और अहसान की आँख फोड दी तथा उसकी नाक पर गम्भीर चोटे पहुंचाई, और साथ ही अकरम के दोनो हाथ व पैर तोड दिए। जिसके चलते दोनों खून से लथपथ होकर बेहोश होकर जमीन गिर गए।

(फाइल फोटो )

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने पुलिस को वर्तमान सभासद दिलबाग पिता, व उसके भाइयों समेत अन्य नामजद लोगों ने नाम से तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की हैं।

कलियर थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार

कलियर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि अहसान निवासी बेडपुर की तहरीर के आधार पर दीन मौहम्मद, अकरम, सलीम, दिलबाग, मौहम्मद शाहनवाज, इमरान, जुबैर, वसीक, सनव्वर, इंतजार, शेरखान, शाहरून, अहमद आजम, तहसीन, रिहान निवासीगण बेडपुर थाना पिरान कलियर के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!