धरातल पर उतरा सरकारी अमला: डीएम और पुलिस कप्तान ने उर्स/मेले की तैयारियो को परखा, अधीनस्थ अधिकारियों को दिए जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के कड़े दिशा-निर्देश….(देखिए वीडियो)
4 दिन बाद सालाना उर्स का आगाज

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत)
दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स/ मेले की तैयारियो को लेकर हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने धरातल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
इस दौरान सरकारी अमले ने उर्स/मेले में लगने वाले मेला कोतवाली का भी निरीक्षण किया और अधीनस्थ अधिकारियों को जल्द व्यवस्थाऐ दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए।
वही डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने प्रस्तावित थाने की भूमि का निरीक्षण किया

पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक का 757 वे सालाना उर्स/मेले में महज 4 दिन बाकी है। उर्स/ मेले को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां जोरशोर से चल रही है।
उर्स/मेले की तैयारी परखने के लिए हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक रामचन्द्र सेट ने धरातल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान सरकारी अमले ने उर्स/मेले में तैयारियों का जायजा लिया और उर्स/मेले में लगने वाले मेला कोतवाली का भी निरीक्षण किया और अधीनस्थ अधिकारियों को जल्द व्यवस्थाऐ दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक रामचन्द्र सेट ने कहा कि उर्स की तैयारियों को लेकर व्यवस्थाएं परखी गई है। क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाया जा रहा हैं और साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं। वही उन्होंने कहा कि जल्द ही उर्स/ मेले की तैयारियो को पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, थाना प्रभारी रवींद्र कुमार, दरगाह प्रबंधक रजिया, नगर पंचायत ईओ कुलदीप सिंह चौहान समेत अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।