कलियर में सीलिंग की भूमि को निजी उपयोग में प्रयोग की शिकायत पर जिलाधिकारी सख्त: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की और नगर ईओ से मांगी रिपोर्ट
सीलिंग की भूमि को खुर्द-बुर्द करने का नगरवासी लगा रहे आरोप.....(देखिए वीडियो)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत)
पिरान कलियर नगर पंचायत में सीलिंग की भूमि को एक गेस्ट हाउस संचालक ने निजी उपयोग में लाने के मामले में संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सख्त रुख अपनाया हैं।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की और नगर ईओ कुलदीप सिंह चौहान से रिपोर्ट मांगी हैं।
जानकारी के मुताबिक कलियर में अब्दाल साहब रोड पर बने सीएचसी सेंटर के समीप सीलिंग की भूमि खाली पड़ी हैं। सीलिंग की भूमि पर अवैध कब्जे करने की नियत से कई भूमाफियाओं की नजर हैं।
जिसके चलते भूमि को एक गेस्ट हाउस संचालक द्वारा निजी उपयोग में प्रयोग किया जा रहा है। और साथ दबंगों द्वारा मिट्टी डाल रास्ते को समतल कर निजी लाभ उठाया जा रहा है।
जबकि पूर्व में रास्ते के दोनों झोर में गड्ढे खोद उसको बंद कर दिया था। लेकिन दबंगों द्वारा मिट्टी डाल कर उसको समतल कर निजी स्वार्थ के चलते प्रयोग किया जा रहा हैं।

इस संबंध में जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित ने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा सीलिंग की भूमि को रास्ते का मामला संज्ञान में आया है। पूर्व में उसको रास्ते को रोका गया था ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की और नगर ईओ से रिपोर्ट मांगी गई। जांच होने पर इस मामले में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।