बाल-बाल बचे खानपुर विधायक उमेश कुमार, ग्रामीणों के साथ निरीक्षण करते समय टला हादसा…..(देखिए वीडियो)
भारी बारिश से विधानसभा के गांव-गांव जाकर निरीक्षण कर रहे हैं विधायक उमेश कुमार

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत)
वरिष्ठ पत्रकार एवं खानपुर विधायक उमेश कुमार एक हादसे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। विधायक उमेश कुमार के साथ हादसा उस वक्त टला जब विधायक उमेश कुमार ग्रामीणों के साथ टैक्टर पर सवार होकर चंदपुरी खुर्द के रास्ते से तटबंध का निरीक्षण करने जा रहे थे। लेकिन इसी दौरान उनके टैक्टर का एक हिस्सा पानी होने के कारण गहरे गड्ढे में गिर गया। लेकिन गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई हैं।

हरिद्वार जिले में भारी बारिश के कारण जलमग्न की स्थिति खड़ी हो जाती हैं जिसके कारण नदियों के उफान के कारण भूमि कटाव के साथ साथ तटबंध को नुकसान पहुंचता हैं।
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार जिले के खानपुर विधायक उमेश कुमार बारिश के कारण विधानसभा में हुए तटबंध को नुकसान और ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर निरीक्षण कर रहे थे। जैसे ही विधायक उमेश कुमार टैक्टर पर सवार होकर ग्रामीणों के साथ चंदपुरी खुर्द के रास्ते से तटबंध का निरीक्षण करने के लिए जा रहे थे, तभी जिस टैक्टर को विधायक उमेश कुमार स्वयं चला रहे थे।
उसी टैक्टर का एक हिस्सा पानी के कारण गहरे गड्ढे में गिर गया। जिसके बाद उनका काफिला बीच में रुक गया। लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई हैं। आपको बता दे कि पूर्व में भी विधायक उमेश कुमार ने बारिश के कारण कई गांवों में बाढ़ की स्थिति से लोगों को ग्रामीणों और अपने काफिले के साथ मिलकर रेस्क्यू कर उनको सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया था।