आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत: घास कटाने के लिए जंगल गया था किशोर, परिजनों में मचा कोहराम
सूचना पर तहसील प्रशासन की टीम गांव पहुंची

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार जिले के सिकरोड़ा गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि घटना के समय किशोर पशुओं के लिए जंगल से घास काट रहा था। तभी अचानक से आकाशीय बिजली गिरने के कारण उसकी दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि किशोर समीर अपनी ननिहाल में रहकर एक निजी स्कूल में पढ़ाई कर रहा था।
सूचना मिलते ही भगवानपुर तहसील की प्रशासनिक टीम बच्चे के ननिहाल सिकरोड़ा पहुंची। और घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। भगवानपुर तहसीलदार दयाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को सिकरोड़ा गांव में समीर पुत्र फईम के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई।

समीर की मौत होने से घर में मातम का माहौल हो गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। प्रशासनिक टीम ने जब समीर के परिजनों से उसका पोस्टमार्टम कराने की बात कही तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया और उन्होंने किसी भी प्रकार की सहायता लेने से भी इंकार किया है। जिसके बाद प्रशासनिक टीम बैरंग वापस लौट आई।