कलियर पुलिस के एक्शन लेते ही “क्लीन बॉल्ड” हुआ सिराज, इस धंधे में था सक्रिय
कई बार खा चुका हैं जेल की हवा, एक दर्जन मुकदमे दर्ज.....(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) पिरान कलियर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक नशे के धंधेबाज को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने नशे के धंधेबाज से करीब 40 हजार रुपए की अवैध स्मैक बरामद की हैं।

आखिरकार पुलिस ने आरोपी सिराज को क्लीन बॉल्ड करते हुए उसको रंगेहाथ धर दबोचा। आरोपी तस्कर सिराज के खिलाफ कलियर थाना और रुड़की कोतवाली में एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देश पर चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान 2025 को सफल बनाने के लिए पुलिस नशा तस्करों पर लगातार नकेल कस रही हैं।

इसी कड़ी में कलियर पुलिस 8 अगस्त की देर शाम क्षेत्र में चेकिंग अभियान कर रही थी। इसी दौरान मोटर साइकिल सवार एक युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा।

शक होने पर पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने युवक का पीछा कर उसको मेहवड से पहले कब्रिस्तान के पास पकड़ लिया।
पूछताछ करने आरोपी तस्कर ने अपना सिराज पुत्र रहमान निवासी बन्दा रोड माहीग्राम कोतवाली सिविल लाईन रूडकी बताया। तलाशी के दौरान आरोपी तस्कर की जेब से 5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज उसको कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया हैं। आरोपी तस्कर सिराज के खिलाफ पूर्व में भी एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान सिराज पुत्र रहमान निवासी बन्दा रोड माहीग्राम को 5 ग्राम अवैध स्मैक, एक मोटर साइकिल और एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया। पुलिस टीम में कलियर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल जमशेद अली, हेड कांस्टेबल सोनू कुमार, कांस्टेबल विक्रम चौहान शामिल रहे।